टनकपुर में स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पुलिस ने नशामुक्त उत्तराखण्ड 2025 के क्रम में नशे के तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 3.83 ग्राम स्मैक के साथ दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है।


जनपद चम्पावत एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देसानुसार चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत मंगलवार को पुलिस ने मनिहार गोठ चौराहे के पास से नरेंद्र मिश्रा उर्फ रिंकू पुत्र व्यासजी मिश्रा निवासी वार्ड नंबर 5 नई बस्ती थाना टनकपुर के कब्जे से बिना पन्नी वजन 2.89 ग्राम व पन्नी सहित वजन 2.05 ग्राम स्मैक व शुभम आर्य उर्फ भोली पुत्र हयात राम निवासी वार्ड नंबर 7 थाना टनकपुर के पास से बिना पन्नी शुद्ध वजन 1.78 ग्राम व पन्नी सहित वजन 2.62 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे खटीमा व नानकमत्ता क्षेत्र से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर टनकपुर, बनबसा, आदि क्षेत्रों मे उंचे दामों में बेचते हैं। वे स्वयं भी उसका उपभोग करते हैं। पुलिस टीम में एसआई अंजू यादव, कांस्टेबल शाकिर अली, सूरज कुमार, रमेश कांडपाल शामिल रहे।