चंपावतटनकपुर

सीएम धामी के समक्ष चम्पावत भी उठी किरोड़ा से बाढ़ सुरक्षा की मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। बरसात में किरोड़ा नाले से बोरागोठ और घसियारा मंडी में बाढ़ के खतरे से सुरक्षा की मांग शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष चंपावत में भी उठी। सुरक्षा के लिए सीसी ब्लॉक का निर्माण कराने का आग्रह किया गया है। मुख्यमंत्री ने जल्द सुरक्षा कार्य कराए जाने का भरोसा दिया है।

ग्रामीणों की ओर से चम्पावत के भाजपा कार्यकर्ता लोकमान अधिकारी की ओर से मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि किरोड़ा पुल के समीप कटाव से नाले का रुख बोरोगोठ और घसियारा मंडी की ओर हो गया है। इससे गत वर्ष लोगों को बाढ़ की समस्या का सामना करना पड़ा था। बाढ़ के कारण कई परिवारों को भारी क्षति भी उठानी पड़ी थी, लेकिन बावजूद इसके बाढ़ से सुरक्षा की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए है। ज्ञापन पर ग्राम प्रधान भवानी देवी, बीडीसी सदस्य विकास सिंह धामी, सभासद योगेश पांडेय और भाजपा मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर के हस्ताक्षर हैं।