अल्मोड़ानवीनतमपिथौरागढ़

अराजकतत्वों ने विवाह समारोह में आए शिक्षक की स्विट कार जलाई, बोलेरो जीप भी आई चपेट में

ख़बर शेयर करें -
Anarchists burnt the switch car of the teacher who came to the marriage ceremony, Bolero jeep also came under fire

अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना विकासखंड मुख्यालय से 50 किमी दूर तल्ली नाली गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे बेड़ीनाग (पिथौरागढ़) के शिक्षक की स्विफ्ट कार को अराजक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। इस घटना में कार पूरी तरह जल गई। कार में लगी आग की चपेट में आने से उसके पीछे खड़ी एक बोलेरो में भी आग लग गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बेड़ीनाग निवासी शिक्षक चंदन सिंह भैसोड़ा बीते मंगलवार को विवाह समारोह में शामिल होने अपनी कार यूके06एएल/ 4243 से नाली गांव पहुंचे। सड़क किनारे कार खड़ी कर वह विवाह समारोह में चले गए। बुधवार सुबह करीब 3:30 बजे कुछ ग्रामीण घर से बाहर निकले तो कार और उसके पीछे खड़ी बोलेरो जल रही थीं। दोनों वाहनों से उठती आग की लपट देख ग्रामीणों ने शोर मचाकर अन्य ग्रामीणों को मौके पर बुलाया।

सभी ग्रामीण आग बुझाने में जुटे। कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। वहीं बोलेरो (यूके 04 टीए 3061) का अगला हिस्सा और टायर जल गए। इस दौरान गांव में अफरातफरी का माहौल रहा। घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। दोनों वाहन स्वामियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया है कि घटना रात की है। जांच के लिए फायर सर्विस को भी बुलाया गया है। शाॅर्टसर्किट था या कोई और कारण इसके बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

देर होती तो तीन वाहन भी चढ़ते आग की भेंट
अराजक तत्वों ने कार को आग के हवाले कर दिया। इसमें लगी आग की चपेट में आने से इसके पीछे खड़ी बोलेरो भी जल गई। इस बोलेरो के पीछे भी तीन वाहन खड़े थे। समय रहते ग्रामीणों को घटना का पता नहीं चलता तो बोलेरो में लगी आग की चपेट में अन्य वाहन भी आते।

सीसीटीवी फुटेज से हाथ लगे कुछ सुराग
घटनास्थल के पास स्थित एक दुकान में सीसीटीवी लगा था। इसकी फुटेज से पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति की आवाजाही कैद है। उसकी खोजबीन की जा रही है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड